pics: एक कमरे में कैसे तैयार हुए The Jungle Book के सीन्स?

5/2/2016 1:17:17 PM

मुंबई: डिजनी की बाल फिल्म ‘द जंगल बुक’ को सेन्सर बोर्ड द्वारा यू.ए सर्टिफिकेट मिल गया है, जिसके कारण बॉलीवुड एवं सोशल मीडिया में टीका-टिप्पणियों के चलते बवाल शुरू हो गया है। भारत स्थित रडयार्ड किपलिंग की कहानियों पर आधारित ‘द जंगल बुक’ एक अमेरिकी रोमांचित साहसिक फिल्म है, जिसके निर्देशक जॉन फेवरिआे हैं।

आप को बता दें कि ‘द जंगल बुक’ फिल्म 7 अप्रैल को रिलीज हुई। ''द जंगल बुक'' ने इंडिया में अब तक 155 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। इस फिल्म के डायरैक्टर जॉन फेवरोऊ ने फिल्म में नील सेठी ने मोगली का रोल प्ले किया है। इस फिल्म को जंगल, झरने, नदियां और जानवरों ने को विजुअली खूबसूरत बनाया। 

आप यह बात जानकर जरूर हैरान होगे कि ''द जंगल बुक'' की टीम ने फिल्म की पूरी शूटिंग एक बंद स्टूडियो में की थी। ''वी.एफ.एक्स'' टीम ने नील सेठी के आसपास सिर्फ क्रोमा की मदद से पूरी दुनिया बसा दी। यह किसी जादू से कम नही है कि 800 कम्प्यूटर आर्टिस्ट की टीम ने एक साल का समय लेकर नील सेठी के इर्दगिर्द 50 प्रजातियों के जानवर, जंगल, झरने, पेड़-पैधे, पानी, आग और पृथ्वी क्रिएट की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News