टेलीविजन पर महिलाओं का रहा है दबदबा: उर्वशी ढोलकिया

6/18/2017 2:15:09 PM

मुंबई: टीवी एक्ट्रैस उर्वशी ढोलकिया का मानना है कि इस वक्त भारतीय टेलीविजन पर महिलाओं का दबदबा है। छोटे पर्दे पर महिलाओं के प्रतिनिधित्व पर उनकी राय के बारे में पूछे जाने पर उर्वशी ने कहा, “सबसे पहले, मैं आपको बता दूं कि टेलीविजन पर हमेशा महिलाओं का दबदबा रहा है और मुझे यकीन है कि टेलीविजन महिलाओं के प्रतिनिधित्व के आधार पर दर्शकों की तरफ से स्वीकार किया गया है, नहीं तो यह इतना बड़ा नहीं हो सकता था।”

बता दें कि एकता कपूर की तरफ से बनाया जा रहा सीरियल ‘चंद्रकांता’ का प्रीमियर 24 जून को कलर्स टेलीविजन चैनल पर होगा। इसमें उर्वशी नेगेटिव रोल में हैं, जो काला जादू करती है। उर्वशी ‘कसौटी जिंदगी की’ में ‘कमोलिका’ का किरदार निभाने के बाद से जाना-माना नाम बन गईं थीं। वह रियालिटी शो ‘बिग बॉस 6’ की विजेता भी रह चुकी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News