UK की एक महिला ने ऑनलाइन ऑर्डर किया सामान, बिल में 1 केले की क़ीमत थी 87000 रुपए

4/26/2018 3:17:22 PM

लंदन: यूके के शहर नॉटिंघम में एक महिला के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उसे ज़बरदस्त झटका लग गया। दरअसल, बॉबी नाम की एक महिला ने एक सुपरमार्केट चेन, Asda से ऑनलाइन सामान ऑर्डर किया।

PunjabKesari

जिसका बिल 100 पाउंड से भी कम था, लेकिन जब सामान घर पहुंचा तो उनके होश उड़ गए। बिल में एक केले की कीमत 930.11पाउंड (87000 रुपए) लिखी थी जबकि उसकी कीमत 11 Cents से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए।

PunjabKesari

बता दें कि बॉबी ने ट्विटर पर इस बिल की तस्वीर शेयर की। एक रिपोर्ट के मुताबिक,बॉबी की क्रेडिट कार्ड कंपनी ने बिल पेमेंट रोक दिया और उन्हें 1000 पाउंड(92,926.96) के बिल के बारे में जानकारी भी दी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari


Recommended News

Related News