मेरे घर को लैंडमार्क बनाया जाए : टेलर

1/24/2017 5:47:27 PM

लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड गायिका टेलर स्विफ्ट चाहती हैं कि उनके बेवर्ली हिल्स स्थित घर को लैंडमार्क घोषित किया जाए। ‘शेक इट ऑफ' जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाली टेलर आजकल अपने घर की मरम्मत करवा रही हैं। इस घर का मालिकाना हक पहले हॉलीवुड निर्माता सैमुअल गोल्विन के परिवार के पास था।
Advertisement

इस घर का निर्माण 1934 में हुआ था और टेलर इसकी रिपेयरिंग कराकर इसे मूल हालत में ला रही हैं। टेलर ने इस घर को लैंडमार्क घोषित कराने के लिए बेवर्ली हिल्स कल्चरल हेरिटेज कमीशन से मंजूरी प्राप्त कर ली है।

इस संगठन के पांच सदस्यों ने 11 जनवरी को हुए मतदान में टेलर के इस नए छह बेडरूम और पांच बाथरूम वाले 10982 वर्गफीट के घर को स्थानीय लैंडमार्क घोषित करने के पक्ष में मत दिया था। अब बेवर्ली हिल्स सिटी कौंसिल ही इस घर को लैंडमार्क घोषित करने पर अंतिम मुहर लगाएगी, लेकिन टेलर ने हेरिटेज कमीशन से इसे पारित करवाकर पहला प्रमुख पड़ाव पार कर लिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News