सलमान की बहनों के साथ आउटिंग पर निकली कैटरीना, कैमरे के सामने एक-साथ दिए स्टाइलिश पोज

5/24/2018 11:39:31 AM

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की दोनों बहनें अर्पिता खान (Arpita Khan) और अरवीरा खान (Alvira Khan) हाल ही में बेटे आहिल और कैटरीना कैफ के साथ स्पॉट हुए। इस दौरान सलमान के लाडले उनके भांजे आहिल मस्ती करते हुए नजर आए। मम्मी अर्पिता के साथ आहिल ने कैमरे को देख काफी क्यूट पोज दिए। 

सलमान की बहन की फोटो (Salman Khan Sister Images/Photo)

PunjabKesari, salman khan sister image, salman khan sister photo, alvira khan image, arpita khan image, katrina kaif image, कैटरीना कैफ फोटो, अर्पिता खान फोटो, अलवीरा खान फोटो

मम्मी की गोद में बैठे आहिल शर्मा (Ahil Sharma) की ये तस्वीरें फैंस के बीच वायरल हो रही हैं। मुंह पर हाथ रखे आहिल का ये क्यूट अंदाज देखकर आप भी उनके दीवानें हो जाएंगे।वहीं अर्पिता भी बेटे की शरारतों को देखकर अपनी हंसी नही रोक पाई और मुस्कुराने लगी। कैटरीना सलमान की दोनों बहनों के साथ खुश नजर आईं और गले मिलते दिखीं। 

PunjabKesari, salman khan sister image, salman khan sister photo, alvira khan image, arpita khan image, katrina kaif image, कैटरीना कैफ फोटो, अर्पिता खान फोटो, अलवीरा खान फोटो

बता दें कि इस दौरान आहिल व्हाइट शर्ट के साथ रेड शॉर्टस और वहीं अर्पिता ब्लैक टॉप के साथ पेंट पहने हुए नजर आईं। ब्लैक टी-शर्ट और व्हाइट लॉन्ग स्कर्ट में कैटरीना काफी स्टाइलिश लग रही थीं। सलमान को दोनों बहनों अलवीरा और अर्पिता कैटरीना के साथ पोज देते हुए नजर आए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Konika


Recommended News

Related News