SEE PICS: पहले कभी नहीं देखी होंगी आपने ऋषि कपूर की ये क्यूट चाइल्डहुड तस्वीरें

9/4/2017 6:12:14 PM

मुंबई: बॉलीवुड ऋषि कपूर 65 साल के हो गए हैं। उन्होंने "मेरा नाम जोकर" फिल्म में   बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया और इसके लिए उन्हें नैशनल अवॉर्ड भी मिला था।

PunjabKesari

इसके अलावा 1973 में पहली बार फिल्म 'बॉबी' में बतौर लीड एक्टर नजर आए और फिल्मफेयर का बैस्ट एक्टर अवॉर्ड अपने नाम किया।

PunjabKesari

हम आपको ऋषि के बर्थडे के खास मौके पर उनकी चाइल्डहुड तस्वीरों दिखाएंगे जिसमें वह काफी क्यूट लग रहें हैं। 

PunjabKesari

खबरों के मुताबिक, 1973 से 2000 के बीच ऋषि ने 92 रोमांटिक फिल्मों में बतौर लीड एक्टर काम किया। इनमें से 41 मल्टीस्टारर थीं, जबकि 51 सोलो हीरो के तौर पर। ऋषि ने पत्नी नीतू सिंह के साथ 15 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।

PunjabKesari

इनमें 'खेल खेल में' (1975), 'दूसरा आदमी' (1977), 'अमर अकबर एंथोनी' (1977), 'लव आज कल' (1989), 'दो दूनी चार' (2010) और 'बेशरम' (2013) शामिल हैं।

PunjabKesari

ऋषि कपूर के अवॉर्ड्स की बात करें तो अब तक वे एक नेशनल (1971 में 'मेरा नाम जोकर' के लिए) और चार फिल्मफेयर (1974 में 'बॉबी' के लिए बेस्ट एक्टर, 2008 में लाइफटाइम अचीवमैंट, 2011 में 'दो दूनी चार' के लिए क्रिटिक्स का बैस्ट एक्टर और 2017 में 'कपूर एंड संस' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवॉर्ड्स जीत चुके हैं।

PunjabKesari

बता दें कि फिल्मफेयर के अलावा स्टार स्क्रीन की ओर से भी ऋषि को लाइफटाइम अचीवमैंट अवॉर्ड (2016) दिया जा चुका है। ऋषि राज कपूर और कृष्णा मल्होत्रा (कपूर) के पांच बच्चों में तीसरे नंबर पर आते हैं।

PunjabKesari

भाई रणधीर और बहन ऋतु उनसे बड़े हैं, जबकि बहन रीमा और राजीव उनसे छोटे हैं। 1980 में ऋषि और नीतू की शादी हुई थी। उनके दो बच्चे बेटी रिद्धिमा और बेटा रणबीर हैं। रिद्धिमा की शादी दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन भरत शाहनी से हुई है और रणबीर फिल्मों में अपना करियर बना रहे हैं।
PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News