तस्वीरों में देखें: अपने अंतिम पलों में कितनी दर्द में थी यह बॉलीवुड एक्ट्रैस

1/20/2018 4:43:24 PM

मुंबई: 80 के दशक परवीन बाबी का नाम बॉलीवुड में काफी डिमांड में था। आज भी इन फिल्मों को देख इस ग्लैमरस एक्ट्रेस की यादें जेहन में तरोताजा हो जाती हैं। 

PunjabKesari

 

बाबी की मौत 13 साल पहले 20 जनवरी, 2005 को हुई थी। उनकी मौत इतनी दर्दनाक थी, जिसके बारे में सुनकर इंडस्ट्री सकते में आ गई थी। 'दीवार', 'नमक हलाल', 'अमर अकबर एंथनी', 'शान', 'क्रांति', 'महान' 70  कई फिल्मों में नजर आई।

PunjabKesari

 बता दें कि अपने अंतिम दिनों में परवीन डायबिटीज और पैर की बीमारी गैंगरीन से पीड़ित थीं, जिसकी वजह से उनकी किडनी और शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। परवीन ने अपनी जिंदगी के ये बेहद दर्दनाक पल अकेले ही काटे।

PunjabKesari

एक व्हील चेयर, दो जोड़ी कपड़े, कुछ दवाइयां, चंद पेंटिंग्स और कैनवास ही परवीन के अंतिम दिनों के साथी थे।  उनके अंतिम पलों की कुछ तस्वीरों को देख इस बात का पता लगता है कि वाकई परवीन की मौत बेहद दर्दनाक रही होगी।

PunjabKesari

 2002 में मां के निधन के बाद परवीन का मानसिक संतुलन बिगड़ गया। वो अकेले रहने लगीं और एक चर्च से जुड़ी रहीं। वह इसी धर्म की अनुयाई थीं और कभी-कभार वह चर्च से संपर्क कर लिया करती थीं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News