पद्मावत देखकर बोले श्रीश्री-  करणी सेना ने बनाया विवाद बेवजह

1/18/2018 11:59:13 AM

मुंबई: आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रवि शंकर के लिए बेंगलुरू में फिल्म  पद्मावत की स्पैशल स्क्रीनिंग रखी गई। आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर में फिल्म देखने के बाद श्रीश्री रवि शंकर ने कहा, यह अद्भुत है। इस पर हमें गर्व है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा, 'यह रानी पद्मिनी का सम्मान है। पूरी फिल्म में ऐसी कोई बात नहीं है, जिस पर आपत्त‍ि जताई जाए। मुझे इस बात पर हैरानी है कि कुछ लोग इस फिल्म का विरोध कर रहें हैं।' श्रीश्री ने यह भी कहा, फिल्म को लेकर अब तक जो विवाद हुआ वह बेवजह है। यह फिल्म रानी पद्म‍िनी को सच्ची श्रद्धांजलि और राजपूतों के सम्मान की गौरव गाथा है।

इस बीच राजस्थान में फिल्म का लगातार विरोध कर रही करणी सेना की ओर से उपद्रव की खबरें मिल रही हैं। चित्तौड़गढ़, उदयपुर, कोटा और भीलवाड़ा में सड़कों पर उतर कर करणी सेना ने जाम लगाया और फिल्म का विरोध किया है। 

पद्मावत के निर्माता देशभर के सिनेमाघरों में 24 जनवरी को इसका पेड प्रीव्यू रखेंगे। ‘पद्मावत’ के डिस्ट्रीब्यूटर्स 24 जनवरी की रात 9.30 बजे स्क्रीन होने वाले शोज का भुगतान करके उसकी जगह ‘पद्मावत’ को स्क्रीन करेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News