इन वजहों से बाल ठाकरे की बायोपिक से बाहर हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी

12/21/2017 9:05:21 PM

मुंबईः कुछ दिनों पहले तक बॉलिवुड ऐक्टर नवाजुद्दीन सिद्धिकी अपनी दमदार ऐक्टिंग और दूसरी अच्छी वजहों से सुर्खियों में रहा करते थे लेकिन अपनी विवादास्पद जीवनी 'ऐन ऑर्डिनरी लाइफ' के आने के बाद से नवाजुद्दीन गलत वजहों से खबरों की हेडलाइन्स बन रहे हैं। इसका असर अब नवाजुद्दीन को मिलने वाली अच्छी फिल्मों और किरदारों पर भी पड़ने लगा है। 

PunjabKesari

रिपोर्ट्स की मानें तो शिवसेना के दिवंगत नेता बालासाहब ठाकरे की बायॉपिक में बाल ठाकरे का किरदार निभाने के लिए शिवसेना नवाजुद्दीन सिद्धिकी के नाम पर विचार कर रही थी। लेकिन अब नवाजुद्दीन की विवादास्पद किताब के सामने आने के बाद पार्टी नवाज को यह किरदार देने से पहले दोबारा विचार कर रही है। बताया जा रहा है कि बाल ठाकरे का किरदार निभाने के लिए नवाज को चुने जाने की बात पर गंभीरता से विचार किया जा रहा था। 

 

कुछ खबरों की मानें तो नवाज अब इस किरदार को नहीं निभाएंगे। शिवसेना ने उनकी विवादित छवि की वजह से यह फैसला लिया है। नवाजुद्दीन ने अपनी किताब एन ऑर्डिनरी लाइफ में बहुत सारी ऐसी बातें लिखी थीं जिसकी वजह से विवाद पैदा हो गए थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News