पद्मावत देखने के बाद 'करणी सेना' ने किया ऐलान, नहीं करेंगे फिल्म का विरोध

2/3/2018 11:30:24 PM

मुंबई:  फिल्म 'पद्मावत' बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। लेकिन फिल्म को बहुत विरोध सहाना पड़ा है। लेकिन अब खुशखबरी है  फिल्म रिलीज होने से पहले से इसका विरोध कर रहे करणी सेना ने अब ऐलान किया है कि वो अब इस फिल्म का विरोध नहीं करेंगे।

 

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना- महाराष्ट्र के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह कटार ने चिट्ठी लिख कहा है कि उन्होंने 2 फरवरी को पद्मावत देखी है, जिसमें राजपूतों की वीरता और त्याग का बहुत सुंदर चित्रण किया गया है। यह फिल्म रानी पद्मावती की महानता को समर्पित है।


इस फिल्म में रानी पद्मावती और अलाउद्दीन के बीच कोई भी सीन नहीं है। इस फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है जो राजपूत समाज के इतिहास और भावनाओं को नुकसान पहुंचाए। हम इस फिल्म से पूर्णता संतुष्ट हैं, इसलिए हम हमारा आंदोलन/ विरोध बिना शर्त वापस लेते हैं और आपको आश्वासन देते हैं कि हम इस फिल्म को राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और भारत के सभी सिनेमा घरों में प्रदर्शित करने में आपका और फिल्म वितरकों का सहयोग करेंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News