कहीं आप भी ना हो जाए कपिल नाम से वायरस का शिकार, जरा संभल कर

10/11/2017 10:00:21 AM

नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा इस साल इंटरनैट के ‘मोस्ट सैंसेशनल सैलिब्रिटी’ हैं। 

साइबर अपराधी उनके नाम का गलत इस्तेमाल कर लोगों को वायरस और मैलवेयर फैलाने वाली वैबसाइट्स पर फंसाकर वारदातों को अंजाम देते हैं। यह जानकारी एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर बनाने और इंटरनैट सिक्योरिटी मुहैया करवाने वाली अमरीकी कंप्यूटर सिक्योरिटी कंपनी मैक्फी ने दी है।

कंपनी ने हाल में अपनी एक वार्षिक सूची जारी की है जिसमें कपिल ‘मोस्ट सैंसेशनल सैलिब्रिटी’ बताए गए हैं। उन्हें इसमें पहले पायदान पर रखा गया है। दूसरे नंबर पर इसमें बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और तीसरे नंबर पर आमिर खान हैं। मैक्फी ने इसमें पाया कि वायरस फैलाने वाली साइटों पर कपिल का नाम 58 प्रतिशत सर्च किया गया था जबकि सलमान का नाम 9.03 प्रतिशत और आमिर का 8.8 प्रतिशत सर्च किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News