गुरदास मान के गाने को 2 दिन में 50 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा, यू-ट्यूब पर हो रहा है वायरल

2/12/2017 12:32:46 PM

मुंबई: पंजाबी सिंगर और एक्टर गुरदास मान (Gurdas Maan) इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं सोशल मुद्दों को अपने गीतों के जरिए समाज के सामने रखने वाले गुरदास मान का एक नया गाना पंजाब (Punjab Song) रिलीज हुआ है। लॉचिंग के दो दिन बाद ही इस गाने को यू-ट्यूब पर 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

बता दें कि मशहूर पंजाबी सिंगर गुरदास मान का यह गाना 9 फरवरी को रिलीज हुआ है। मान के इस गाने ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। कुछ लोगों ने गुरदास मान की प्रशंसा भी की है। गुरदास मान ने शहीद भगत सिंह के बचपन में देश को आजाद करवाने के लिए सपने को आधार बनाकर गाना तैयार किया है। इसमें उन्होंने नशे में खराब हो रही जवानी, कीटनाशक जहरों वाली खेती और प्रदूषित हो रहे पीने वाले पानी को बड़े मार्मिक तरीके से बयान किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Konika


Recommended News

Related News