Movie Review: ''फोर्स - 2''

11/18/2016 5:18:26 PM

मुंबई: 'फोर्स - 2' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें जॉन अब्राहम ने जबरदस्त एक्शन किया है। फिल्म की कहानी की बात करें तो मुंबई पुलिस कॉप हर्षवर्धन और रॉ एजेंट केके की जो एक गद्दार रॉ एजेंट को ढूंढने के लिए मिशन पर निकलते हैं। इस रॉ एजेंट की वजह से चीन में तीन भारतीय रॉ एजेंट की हत्या हुई है और बाकी बचे रॉ एजेंटों की जान को ख़तरा है। हर्षवर्धन यानी जॉन इस मिशन में इसलिए शामिल होते हैं क्योंकि चीन में मरे तीन में से एक उनका सबसे अच्छा दोस्त था और वह मरने से पहले जॉन को एक क्लू दे जाता है। चूंकि मिशन बूडापेस्ट में है इसलिए वहां के सुन्दर नजारे फिल्म में देखने को मिलेंगे। इस शहर के बीचों-बीच छप्पर पर दौड़ने भागने और पकड़ने के पूरे सीक्वेंस को बेहतरीन तरीके से फिल्माया गया है। सड़कों पर तेज रफ्तार से दौड़ती भागती और पीछा करती गाड़ियों के दृश्य भी अच्छे हैं। करीब दो घंटे की फिल्म की पटकथा इतनी सधी हुई है कि आपको बोर होने नहीं देगी। अभिनय देव का निर्देशन भी ठीक है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News