फिल्म 'ओमेर्टा' का पहला पोस्टर हुआ रिलीज

3/13/2018 3:24:01 PM

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म 'ओमेर्टा' का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। 'ओमेर्टा' आतंकवादी अहमद उमर सईद शेख की कहानी पर आधारित है, जिसका रोल राजकुमार राव ने निभाया है। इसे हंसल मेहता डायरैक्ट कर रहे है। हंसल मेहता कहते है, ओमेर्टा राज्य प्रायोजित आतंकवाद और कैसे ये युवा मन को जिहाद की ओर ले जाता है, का खुलासा करती है। आतंक का अर्थ है ताकत (पावर)। दुनिया भर के फिल्म समारोहों में इसकी स्क्रीनिंग को काफी सराहना मिली है। दर्शकों ने इसे खामोशी से देखा और कभी-कभी क्रोधित भी हुए। मैं दर्शकों से इसी तरह की प्रतिक्रिया की अपेक्षा करता हूं।"

'ओमेर्टा' सबसे खतरनाक आतंकवादियों में से एक की भयानक वास्तविक कहानी है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान को रिक्रिएट करते हुए, लंदन और भारत की ओरिजिनल लोकेशन पर शूट 'ओमेर्टा' पाकिस्तान प्रायोजित आतंक के असली और वर्तमान खतरे को उजागर करती है। 9/11 हमला, मुंबई आतंकवादी हमला, अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की क्रूर हत्या सहित हाल के इतिहास में कुछ सबसे खतरनाक आतंकवादी हमलों के ईर्द-गिर्द बनी ये फिल्म एक दुष्ट मन की यात्रा की कहानी कहती है। इस फिल्म को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2017 में बेहतरीन समीक्षा मिली। इसके बाद, बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2017 में समापन फिल्म के तौर पर इसकी सफल स्क्रीनिंग हुई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News