श्रद्धा कपूर के खिलाफ फाइल हुआ केस, लगा धोखाधड़ी का आरोप

9/19/2017 11:03:10 AM

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) मुश्किलों में पड़ गई है। कपड़ा उत्पादक एक फर्म ने श्रद्धा और फिल्म के प्रोड्यूसर पर धोखाधड़ी और भरोसा तोड़ने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि एक समझौते के उल्लंघन के खिलाफ फिल्म के प्रचार गतिविधियों के दौरान फैशन लेबल 'एजेटीएम' का प्रचार न करने के लिए श्रद्धा कपूर के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज की गई है।  

श्रद्धा कपूर के खिलाफ जाने क्या था शिकायत का पूरा मामला 

बता दें कि फिल्म के प्रमोशन के दौरान श्रद्धा को एक समझौते के तहत पहने गए परिधानों में फैशन लेबल लगाना था जिससे उस ब्रांड का प्रमोशन हो सके जबकि श्रद्धा कपूर ने ऐसा नहीं किया। कंपनी ने इसे समझौते का उल्लंघन मानते हुए श्रद्धा और फिल्म के प्रड्यूसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 

कंपनी के वकील रिजवान सिद्दकी ने कहा, फिल्म के लिए अभिनेत्री को परिधान मुहैया करवाने वाली 'एम ऐंड एम' डिजाइन्स फर्म ने मुंबई की अदालत में निजी शिकायत दर्ज करवाई है। मामले पर सुनवाई 26 अक्तूबर को होगी। फिल्म 22 सितंबर को रिलीज होगी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Konika


Recommended News

Related News