भाई-भतीजावाद पर बढ़ा चढ़ा कर होती है चर्चा : निमरत कौर

4/10/2017 9:47:44 AM

नई दिल्ली,: अभिनेत्री निमरत कौर का मानना है कि भाई-भतीजावाद पर बढ़ा-चढ़ा कर चर्चा हुयी है।  निमरत ने बताया, ‘‘जब आप भाई-भतीजावाद पर चर्चा करते हैं तो यह सभी पेशे में होता है। उदाहरण के लिए, एक वकील के बेटे को वकील बनने में आसानी होती है और एेसा इसलिए होता है क्योंकि वह उस वातावरण में पला-बढ़ा होता है... और वातावरण में वह घुला मिला रहता है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘इसी तरह, एक अभिनेता के बच्चे को भी यह लाभ मिलता है। लेकिन तब यह सचाई है कि इस पर हमेशा अंतिम मोहर दर्शकों की होती है।’’   

शहर में ऑडी ए3 सेडान लांच करने के लिए यहां आयी 35 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि आखिरकार जीवन के क्या मायने हैं ‘‘आप कहां जा रहे हैं और यह नहीं कि आप कहां से आ रहे हैं।’’   

अभिनेत्री ‘द टेस्ट केस’ नामक वेब धारावाहिक में नजर आने वाली हैं जिसमें वह एक सैन्य अधिकारी की भूमिका में हैं।   उन्होंने बताया कि यह उनके ‘दिल के काफी करीब है।’’  नागेश कुकनूर के निर्देशन में बनी यह वेब धारावाहिक एकता कपूर के बालाजी डिजिटल स्पेस एएलटी बालाजी पर प्रसारित होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News