दिलजीत दोसांझ की फिल्म ''रंगरुट'' का पोस्टर रिलीज, प्रथम विश्वयुद्ध की है कहानी

2/17/2018 5:28:44 PM

मुंबई: एक्टर दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग पंजाबी फिल्म ‘रंगरुट’ का पोस्टर रिलीज हो गया हैं। फिल्म को पंकज बत्रा ने निर्देशित किया है। इस फिल्म के पोस्टर को जारी करते हुए मशहूर फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने लिखा है, ‘यह आकर्षक है। पंजाबी फिल्म सज्जन सिंह रंगरुट का नया पोस्टर, अभिनेता दिलजीत दोसांझ… नीरज बत्रा का डायरेक्शन… 23 मार्च 2018 को रिलीज होगी।’

फिल्म के पोस्टर में दिलजीत दोसांझ सैन्य जवान के रुप में दिखाई दे रहे है। यह फिल्म प्रथम विश्व युद्ध पर आधारित है। इस फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद किया गया है। ‘रंगरुट’ पंजाबी भाषा के अलावा हिंदी और अंग्रेजी भाषा में भी रिलीज की जाएगी। दर्शकों से ट्रेलर को मिले अच्छे रिस्पॉन्स के बाद इस फिल्म को हिंदी और अंग्रेजी भाषा में डब करने का फैसला लिया गया। इस बारे में दिलजीत ने बताया था कि प्रथम विश्व युद्ध पर आधारित ‘रंगरूट’ एक पंजाबी फिल्म है। हम इसे हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में डब करने की कोशिश कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। मैं पिछले तीन-चार सालों से इस तरह की फिल्म करना चाहता था, लेकिन बजट बहुत ज्यादा था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News