चीन के नेता ने कहा, ''दंगल'' ऐसी फिल्म जिस पर भारत गर्व कर सके

6/7/2017 7:06:21 PM

मुंबईः हर रोज चिक-चिक करने वाला चीन धीरे-धीरे भारत का मुरीद होता जा रहा है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान कि बॉर्डर में 40 साल से नहीं चली गोली का खुल्लमखुल्ला समर्थन करने के बाद चीन ने मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के सजदे में भी सिर झुका दिया है।

चीन में आमिर खान की फिल्म दंगल द्वारा की गई अप्रत्याशित कमाई की तारीफ करते हुए चीन के एक बड़े नेता ने इसे ब्रिक्स देशों के बीच 'सफलता की कहानी' बताया है। उन्होंने कहा है कि ब्रिक्स देशों के मीडिया द्वारा इस सफलता को और हाइलाइट किए जाने की जरूरत है। बता दें कि दंगल पहली नॉन-हॉलिवुड फिल्म है जिसने चीन में रिकॉर्डतोड़ कमाई की है।

चीन के सत्ताधारी दल कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के वरिष्ठ नेता लियू युनशान ने कहा, 'अगर मुझे ठीक से याद है तो भारत की एक फिल्म 'रेसल माई फादर' (दंगल का चीनी नाम) चीन में बहुत कम वक्त में काफी लोकप्रिय हुई है। रिकॉर्ड कमाई करने वाली इस फिल्म ने कई चीनी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है।' युनशान यहां आयोजित ब्रिक्स मीडिया फोरम को संबोधित कर रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News