#MeToo : पूरी दुनिया ने देखा इस एक्ट्रैस का यौन शोषण, 15 साल बाद बताई आपबीती

12/15/2017 2:02:29 AM

मुंबईः हॉलीवुड एक्ट्रैस सलमा हायक (51) ने डायरेक्टर-प्रोड्यूसर हार्वे विंस्टीन पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। सलमा ने आर्टिकल में लिखा, "हार्वे एक अच्छे पिता है, उन्हें टैलेंट की पहचान है, वे रिस्क लेने में नहीं घबराते, लेकिन वो एक राक्षस भी हैं। उन्होंने तो मुझे मारने तक की कोशिश की।''

 

कुछ दिनों पहले हॉलीवुड प्रड्यूसर हार्वी वाइंस्टीन पर कई एक्ट्रैसेज ने कास्टिंग काउच और यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए। इसके बाद दुनियाभर में #MeToo नाम से कैंपेन भी चला जिसमें कई एक्ट्रैसेज और आम महिलाओं ने अपने साथ हुई यौन उत्पीड़न की घटनाओं का जिक्र किया। अब इसी कड़ी में एक और एक्ट्रैस का नाम सामने आ गया है। 

 

A post shared by Salma Hayek Pinault (@salmahayek) on

'फ्रीडा' फिल्म की स्टार सलमा हायेक ने आरोप लगाया कि प्रड्यूसर हार्वी वाइंस्टीन ने उनका भी यौन शोषण किया था। हायेक ने एक अखबार में अपने साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए बताया, 'कई साल तक वह (वाइंस्टीन) मेरा खून चूसने वाला पिशाच था। हर बार ना कहने पर उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता था। मुझे लगता है कि उसके लिए सबसे नापसंद चीज 'ना' सुनना थी।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News