ग्लोबल सिनेमा में योगदान के लिए ऐश्वर्या होंगी सम्मानित

7/23/2017 12:23:44 AM

मुंबईः भारतीय सिनेमा महोत्सव के एक अहम हिस्से के रूप में भारत के 70 साल का जश्न मनाते हुए ऐश्वर्या राय बच्चन मेलबर्न के बेहद प्रतिष्ठित फेडरेशन स्क्वायर में भारत का राष्ट्रिय ध्वज फहरायेंगी।


IFFM आस्ट्रेलिया में होने वाला भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सालाना समारोह है। IFFM में भारतीय सिनेमा का जश्न मनाने के लिए आयोजित होने वाले विशेष सत्र ‘सेलिब्रेटिंग इंडिया एट 70!’ के दौरान ऐश्वर्या मेलबर्न के फेडरेशन चौक पर भारतीय ध्वज फहराएंगी। वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला होंगी।

ऐश्वर्या को 11 अगस्त की रात वेस्टपैक आईएफएफए पुरस्कार समारोह में विक्टोरिया सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

 

इस समारोह के निदेशक मितू भौमिक लांगे ने एक बयान में कहा, “हमारे लिए इस बार अपनी चहेती अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का IFFM में स्वागत करना सम्मान की बात होगी। वह एक ग्लोबल हस्ती हैं और आस्ट्रेलियाई दर्शकों में बेहद लोकप्रिय हैं।.यह सभी भारतीयों के लिए एक सम्मान का क्षण होगा, जब वह मेलबर्न में भारत का झंडा फहराने वाली पहली भारतीय महिला बनेंगी।”

भौमिक ने कहा, “वर्ल्ड सिनेमा में उनके अतुलनीय योगदान को देखते हुए सरकार की ओर से उनका सम्मान किया जाएगा। हम सभी इस अनुभव के लिए बेकरार हैं।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News