एक्सीडेंट ने बदल दी ''आशिकी'' गर्ल की जिंदगी, अब सिखाती है योगा

7/5/2017 10:51:14 AM

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस अनु अग्रवाल 1990 में आई फिल्म 'आशिकी' से फेमस हुई थी। इस फिल्म ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था लेकिन बाद में अनु कोई और फिल्म में नहीं दिखी। अनु को महेश भट्ट के प्रोडक्शन हाउस फिल्मस की 30वी एनिवर्सरी की पार्टी में अाखिरी बार देखा गया था।

PunjabKesari

अब ग्लैमर वर्ल्ड से दूर अनु झुग्गी-झोपड़ी में जाकर गरीब बच्चों को फ्री योगा सिखाती हैं। जिसकी फोटोज वह अक्सर सोशल साइट पर शेयर करती रहती हैं।

PunjabKesari

कहा जाता है कि अनु का गरीब बच्चों को फ्री योगा सिखाना इसके पीछे सबसे बड़ा कारण 1999 में हुआ एक रोड एक्सीडेंट हैं,

PunjabKesari

जिसने अनु की पूरी लाइफ को बदल दिया था। इस हादसे में उनकी याददाश्त चली गई थी और इतना ही नहीं, बल्कि वह पैरालाइज्ड भी हो गई थीं।

PunjabKesari

जब 29 दिनों तक कोमा में रहने के बाद जब अनु होश में आईं, तो वह खुद को पूरी तरह से भूल चुकी थी। लगभग 3 साल तक चले ट्रीटमेंट के बाद उनकी याददाश्त वापस आई। बता दें, अनु तमिल फिल्म ‘थिरुदा-थिरुदा’ और शॉर्ट फिल्म ‘द क्लाऊड डोर’ में भी काम कर चुकी है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News