''आशिकी'' फेम बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय भाजपा में शामिल

11/20/2017 12:35:08 AM

मुंबईः राजनीति और बॉलीवुड का रिश्ता काफी पुराना है। अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, रेखा और अनुपम खेर जैसे कई कलाकारों ने फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में भी अपना हाथ आजमाया है, लेकिन इनमें से कुछ ही कलाकार फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में भी अपनी छाप छोड़ने में काम्याब रहे हैं। अब इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है।

दरअसल, फिल्म 'आशिकी' से फेमस हुए एक्टर राहुल रॉय ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। रॉय केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की मौजूदगी में यहां बीजेपी मुख्यालय में पार्टी में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यह दिन उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और इसके लिए उन्होंने पार्टी को धन्यवाद दिया।

49 वर्षीय रॉय ने 22 साल की उम्र में 1990 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आशिकी’ से बॉलीवुड में पदार्पण किया था। उन्होंने ‘जुनून’ और ‘फिर तेरी कहानी याद आई’ जैसी फिल्मों में काम किया।

वह लोकप्रिय टीवी कार्यक्रम ‘बिग बॉस’ के पहले सीजन के विजेता भी रह चुके हैं। अभिनेता ने कहा कि वह भारत के विकास के लिये योगदान देने को तैयार हैं और पार्टी द्वारा सौंपे जाने वाले किसी भी काम को करने के लिये तैयार हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News