इस सिंगर के खिलाफ 46 मौलानाओं ने जारी किया फतवा

3/15/2017 3:46:07 PM

मुंबई: रियालिटी टीवी शो इंडियन आइडल जूनियर में फर्स्ट रनर-अप रही नाहिद आफरीन के खिलाफ 46 मौलानाओं ने फतवा जारी किया है। ये फतवा असम में निकाला गया है। फतवा इसलिए जारी किया गया है, ताकि उसे पब्लिक के बीच गाने से रोका जा सके।

सूत्रों के मुताबिक नाहिद ने हाल ही में आईएसआईएस समेत कुछ आतंकी गुटों के खिलाफ गाने गाए थे। पुलिस पता लगा रही है कि फतवा जारी करना कहीं उसका रिएक्शन तो नहीं है। एडीजी स्पेशल ब्रांच पल्लब भट्टाचार्य ने कहा, "हम इस एंगल से भी मामले की जांच कर रहे हैं।"

बता दें कि मंगलवार को असम के होजई और नागांव जिलों में पर्चे बांटे गए, जिनमें फतवा और इसे जारी करने वाले मौलानाओं के नाम लिखे थे। फतवे के मुताबिक, "म्यूजिकल नाइट जैसी चीजें शरिया के बिल्कुल खिलाफ हैं। अगर ऐसी चीजें मस्जिद, ईदगाह, मदरसा और कब्रिस्तान के आसपास होने लगीं तो हमारी आने वाली पीढ़ी को अल्लाह की नाराजगी झेलनी पड़ेगी।"
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News