विदेश में ''फिरंगी'' की शानदार शुरुआत, किया इतने का कलेक्शन

12/2/2017 9:55:34 AM

मुंबई:  कपिल शर्मा की दूसरी फिल्म 'फिरंगी' 1 दिसंबर को रिलीज हुई है। 'पद्मावती' की रिलीज टलने से 'फिरंगी' को बहुत फायदा मिल सकता है। फिल्म यूएई में गुरुवार को रिलीज हुई थी और पहले दिन फिल्म ने वहां 57.13 लाख रुपये की कमाई की। वहां फिल्म 65 स्क्रीन्स में रिलीज हुई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

 
taran adarsh

@taran_adarsh
#Firangi takes a GOOD START in UAE-GCC... Collects *approx* AED 325,000 [₹ 57.13 lakhs] on 62 screens on Thu.
12:30 PM - Dec 1, 2017
 32 32 Replies   204 204 Retweets   1,757 1,757 likes
Twitter Ads info and privacy
कुछ ट्रेड एनालिस्टों की माने तो फिल्म भारत में पहले दिन 2-3 करोड़ रुपये और पहले वीकेंड 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। अपनी फिल्म को लेकर कपिल भी बहुत कॉन्फिडेंट हैं।

उन्होंने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा था- मैंने फिल्म देखी है। मैं खुद का क्रिटिक हूं और स्टेज पर दूसरे आर्टिस्टों को भी जज करता हूं। अगर मुझे कुछ पसंद नहीं आता है तो मैं मुंह बनाता हूं। उन्हें यह पता है और उन्हें यह अच्छा भी लगता है क्योंकि हमारा काम लोगों को अच्छा कटेंट देना है। मैं चाहता हूं कि लोग मेरी एक्टिंग को जज करें। पहले दिन लोग इसलिए आएंगे क्योंकि वो आपसे प्यार करते हैं। दूसरे दिन लोग दूसरों से पूछ कर फिल्म देखने आएंगे। मैंने बहुत मेहनत से पैसे कमाए हैं। मैंने सारे पैसे इसमें लगा दिए हैं। मैं नहीं चाहता कि लोग इसे देखने के बाद मुझे गाली दें।

आपको बता दें कि कपिल ने फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News