अनुसरण के लिहाज से ‘‘लंचबॉक्स’’ कठिन : निमरत कौर

6/20/2016 2:06:24 PM

नई दिल्ली: निमरत कौर का मानना है कि उनकी शुरूआती फिल्म ‘लंचबॉक्स’ का अनुसरण करना एक कठिन कवायद होगी लेकिन जिस तरह उनका कैरियर आकार ले रहा उससे वो खुश हैं क्योंकि उनका मानना है कि भारत में अदाकार होने के लिए यह बेहतरीन समय है।

निमरत ने  कहा, ‘‘अनुसरण करने के लिए ‘लंचबॉक्स’ का अभिनय कठिन रहा। लोगों के लिए इस तरह की घटना एक बार हो सकती है। मैं हैरान थी कि आगे क्या करना है। यह एक पुरानी समस्या है और लोगों के सिाथ यह होता है जब इंडस्ट्री में शुरूआत करता है यह महत्वपूर्ण है।’’  

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी जिंदगी की सफलताओं से डरती नहीं क्योंकि मैं जानती हूं कि मैंने सफलता को किसी तरह सिर पर सवार नहीं होने दिया। हां यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण था लेकिन भाग्यशाली हूं कि इसी वक्त ‘होमलैंड’ और ‘एयरलिफ्ट’ मिली। यह संतोषप्रद है।’’ 34 वर्षीय अदाकारा का मानना है कि भारत में अदाकार के तौर पर वाकई यह एक दिलचस्प वक्त है क्योंकि पहले से ज्यादा अवसर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News