फिल्म के विरोध का मतलब है आपको सरकार पर भरोसा नहीं: ऋचा चड्ढा

10/21/2016 3:16:54 PM

नई दिल्ली: इन दिनों पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की वजह से करन जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल की रिलीज का विरोध हो रहा है। सरकार इस बात आश्वासन दे रही है कि फिल्म रिलीज होगी लेकिन मुंबई में मनसे लगातार इसका विरोध कर रही है। इस पर बहस जारी है। बॉलीवुड भी पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर दो गुटों में बंट चुका है। कल मुंबई में मामी फिल्म फेस्टिवल की ओपेनिंग सेरेमनी पर कई कलाकारों ने इस पर अपनी राय व्यक्त की।

आपको बता दें कि अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने फिल्मों के बैन पर कहा, ‘अगर एक फिल्म की रिलीज से आतंकवाद खत्म हो जाता तो हम बहुत सारी फिल्में बैन कर चुके होते। यहां आतंकवाद समस्या है और उससे निबटने की जरूरत है।’

आगे इस अभिनेत्री ने कहा, ‘अगर हम एक फिल्म की रिलीज से इतना घबराएंगे तो क्या हम ये कह रहे हैं कि हमें अपने सरकार में विश्वास नहीं? क्या हमारी सरकार इस मुद्दे को हैंडल करने के काबिल नहीं? अगर फिल्म बैन हो रही है तो इससे हमारी इकॉनमी को नुकसान है।’

इसके बाद ऋचा ने कहा, ‘क्या अगर हम फिल्मों पर सवाल उठाते हैं तो क्या हम अपनी सरकार पर भी सवाल उठाने की स्थिति में हैं, क्योंकि सरकार सक्षम है। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक किया है। उन्होंने एक साफ-साफ मैसेज देने के लिए कार्रवाई की है तो फिर फिल्म को निशाना क्यों बनाना।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News