असहिष्णुता के बयान पर आमिर खान के खिलाफ शिकायत दर्ज

11/24/2015 1:58:37 PM

मुंबई: असहिष्णुता के बयान पर दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाने में आमिर खान के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई हैं। बता दें कि दिल्ली में रामनाथ गोयनका अवॉर्ड्स में शामिल होने आए सुपरस्टार आमिर खान ने पहली बार देश में बढ़ती असहिष्णुता के मुद्दे पर अपने विचार प्रगट किए। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी किरन ने देश से बाहर जाने की इच्छा जताई क्योंकि उसे बच्चों के बारे में डर लग रहा है। देश में असुरक्षा का भाव है। 

इस दौरान खान ने वस्तुत: उन लोगों का समर्थन किया जो अपने पुरस्कार लौटा रहे हैं और कहा कि रचनात्मक लोगों के लिए उनका पुरस्कार लौटाना अपना असंतोष या निराशा व्यक्त करने के तरीकों में से एक है। उन्होंने यहां पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए रामनाथ गोयनका पुरस्कार कार्यक्रम में कहा, ‘‘एक व्यक्ति के तौर पर, एक नागरिक के रूप में इस देश के हिस्से के तौर पर हम समाचार पत्रों में पढ़ते हैं कि क्या हो रहा है, हम इसे समाचारों में देखते हैं और निश्चित तौर पर मैं चिंतित हुआ हूं। मैं इससे इनकार नहीं कर सकता। मैं कई घटनाओं से चिंतित हुआ हूं।’’

आमिर ने कहा कि वह महसूस करते हैं कि पिछले छह से आठ महीने में असुरक्षा और भय की भावना बढ़ी है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं जब घर पर किरण के साथ बात करता हूं, वह कहती हैं कि ‘क्या हमें भारत से बाहर चले जाना चाहिए?’ किरण का यह बयान देना एक दुखद एवं बड़ा बयान है।  उन्हें अपने बच्चे की चिंता है।  उन्हें भय है कि हमारे आसपास कैसा माहौल होगा। उन्हें प्रतिदिन समाचारपत्र खोलने में डर लगता है।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए


Recommended News

Related News